गाजीपुर ।
जनपद के थाना सैदपुर नगर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास एक अज्ञात वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है ।
बता दें कि महिला कैसे और किन परिस्थितियों में कटी , इसका कहीं भी कोई पता नहीं चल सका है । वहीं मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पहचान का प्रयास कर रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार बता दें कि बुधवार की रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि करीब 60 साल उम्र की एक वृद्ध महिला की क्रासिंग के पास ट्रेन के पास कट गई है। उसके शरीर पर नारंगी रंग की साड़ी थी । महिला खुद ट्रेन के सामने कूद गई या गलती से ट्रेन की चपेट में आई , इसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
वहीं मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने उसके साथ के सामान की तलाश ली लेकिन कुछ भी नहीं मिला की , जिससे उसकी शिनाख्त हो सके । फिलहाल पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है ।