गाजीपुर ।
जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत 380 जोड़ों का सामूहिक विवाह शासन के दिशा निर्देश पर किया गया है , जिसकी पुष्टि जिला पंचायत अध्यक्ष , गाजीपुर श्रीमती सपना सिंह और मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर ने किया है ।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के पूरा सरकारी अमला भी उपस्थित रहा ।
बता दें कि गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ये तीसरा आयोजन था , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने बताया की कुल 380 पत्रों का चयन हुआ था और सामूहिक विवाह योजना में धार्मिक रीति-रिवाज के साथ इन जोड़ों का विवाह कराया गया है ।
वही पत्रकारों ने सवाल किया कि कुछ जोड़ों ने आपस में सिंदूरदान नहीं किया है और बताया जा रहा है कि उनकी शादी आगामी महीनो में होनी है , ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि जिन जोड़ों की शादी होनी है उन्ही पात्रों का चयन किया गया है और अगर उन्होंने सिंदूरदान नहीं किया है तो उन्हें करना चाहिए था और माइक से अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था, अगर इस तरह की बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी लेकिन अगर उनकी शादी नहीं हुई है तो वह पात्र माने जाएंगे ।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी , गाजीपुर संतोष वत्स ने भी 380 जोड़ों के उनके धार्मिक रीति रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बधने की पुष्टि करते हुए पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिया कि अगर कोई जोड़ा सिंदूरदान नहीं किया है तो इस बात की जांच कराई जाएगी , उन्होंने बताया कि हमारी संस्थाओं द्वारा उन्हीं पात्रों का चयन किया गया है जिनकी शादी नहीं हुई है , उन्होंने कहा कि सही पात्रों का चयन हुआ है बावजूद उसके अगर कुछ लोगों ने सिंदूरदान नहीं किया है तो इसकी जांच होगी , वैसे हमारे यहां से लगातार माइक से सिंदूरदान करने और अन्य निर्देशों का उद्घोष किया जा रहा था और ऐसे में अगर कोई पात्र सिंदूरदान नहीं किया है तो जांच कर कार्रवाई होगी ।
उन्होंने भी माना कि अगर पात्रों की शादी नहीं हुई है तो वह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सही पात्र माने जाएंगे और वे घर जाकर पुनः सिंदूरदान करते हैं तो ये उनका व्यक्तिगत विषय है।