गाजीपुर ।
प्रदेश सरकार की 108 एम्बुलेंस लगातार लोगों को जीवनदान देने के साथ ही साथ उन्हें समय पर सही इलाज के लिए चिकित्सालयों तक पहुंचाने के कार्य में लगातार कार्य कर रहा है ।
इसी कड़ी में शुक्रवार को एक मरीज जिसका हाथ चारा काटने वाली मशीन से कट गया था। उसे जिला अस्पताल से 108 एंबुलेंस के माध्यम से वाराणसी तक तत्काल पहुंचाया गया और उसे बीएचयू वाराणसी में एडमिट करा कर उसका इलाज शुरू करवाया गया ।
इस मामले में 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल से 108 एंबुलेंस के लिए कॉल आया , काल करने वाले के द्वारा यह बताया गया कि जिला अस्पताल से एक मरीज सुभान उम्र 7 वर्ष पुत्र सन्ने निवासी बसिला ब्लॉक मनिहारी का चारा काटने वाली मशीन से हाथ कट गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा जाना अति आवश्यक है ।
जिसकी जानकारी पर पायलट संतोष कुमार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अमित कुमार जिला अस्पताल पहुंचकर तत्काल उसे मरीज को वाराणसी बीएचयू को लेकर रवाना हो गए तथा रास्ते में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन द्वारा मरीज का देखरेख करते हुए उसे वाराणसी तक पहुंचा गया और फिर उसे बीएचयू में एडमिट कराया गया जहां पर वर्तमान समय में उसका इलाज चल रहा है।