गाजीपुर ।
खबर जनपद के नगर क्षेत्र के रोजा स्थित अमन सर्जिकल नर्सिंग होम की है , जहां से मात्र चंद कदमों की दूरी पर ही कोतवाली है ।
जानकारी के अनुसार रौजा ओवरब्रिज के करीब स्थित अमन सर्जिकल नर्सिंग होम में एक महिला की मौत के बाद बौखलाये परिवार के लोगों ने नर्सिंग होम परिसर में जमकर हंगामा किया , वहां मौके पर राहगीरों की भारी – भीड़ भी जुट गई । भीड़ में शामिल लोगों ने जमकर तांडव भी किया । देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ गया कि तत्काल वहां पर कोतवाली पुलिस को मौके पर जाना पड़ा ।
सूत्रो के अनुसार बता दे की भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के बलभद्र निवासिनी 40 वर्षीया कुसुम देवी पत्नी इन्द्रजीत कुमार को परिवार के लोगों ने पित्त की थैली का ऑपरेशन करने के लिए गुरुवार को अमन सर्जिकल नसिंग होम में भर्ती कराया था । डॉक्टरों ने पित की थैली का ऑपरेशन करने के बाद महिला को वार्ड में शिफ्ट करा दिया , लगभग रात के दो बजे अचानक महिला की तबीयत खराब हुई और महिला की मौत हो गई ।
महिला की अचानक से हुई मौत से परिजनों ने डॉक्टरों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा – बुझाकर मामले को शांत कराया , लेकिन फिर शुक्रवार की सुबह भी परिजनों ने काफी बड़ा हंगामा किया , इस दौरान मौके पर राह चलते लोगों के साथ ही मृतका के करीबी रिश्तेदारों की भी भारी भरकम भीड़ जमा हो गई ।
जबकि मामला धीरे-धीरे बहुत ही गम्भीर रूप लेता जा रहा था , नौबत जबरदस्त बवाल तक पर उतर आया था । इसलिए किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी । वही सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस ने तत्काल हालात को अपने पर काबू में ले लिया और परिवार के लोगों को समझाकर मामले को किसी तरह से शांत कराया गया ।
इसके बाद शहर कोतवाल दिन दयाल पांडेय ने इस सम्बंध में अस्पताल के मालिक डाक्टर सुनील यादव और मृतका कुसुम देवी के परिजनों से वार्ता की और इस मामले को वार्ता के माध्यम से ही शांत किया ।
इस मामले में बाद में मृतका के परिजनों ने भले ही पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी, लेकिन कुछ समय के लिए माहौल ऐसा बन गया था, जैसे लग रहा था कि पूर्व में सिंह नर्सिंग होम जैसा कांड कही दोबारा न हो जाए ।
बता दे की जनपद में वैध एवम् अवैध नर्सिग होमो की भरमार लगी पड़ी है , और इनमे से तो ऐसे कई नर्सिंग होम है जहां आए दिन किसी न किसी मरीज की जान जाती ही रहती है या यूं कहे कि किसी न किसी की मौत होती ही रहती है और यह बातें किसी से छुपी भी नही है , लेकिन वावजूद इसके सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहरबैनियो से इस प्रकार के नर्सिंग होम फल – फुल रहे है । मरीज की मौत के बाद तो कई नर्सिंग होमों में बलवा तक की नौबत भी आ चुकी है , फिर भी प्रशासनिक महकमे की नींद पता नही कब खुलेगी या कभी खुलेगी ही नहीं ।
अमन सर्जिकल नर्सिंग होम में गुरुवार की रात और शुक्रवार को दोपहर बाद तक जो भी हुआ हो , लेकिन यह तो निश्चित है की इसमें डाक्टरों की कही न कही कोई लापरवाही जरुर है , जिसके चलते महिला की मौत हुई है । हो सकता है कि ऑपरेशन से पूर्व महिला का सही ढंग से शारीरिक परीक्षण न हुआ हो, जिसमें यह पता नहीं लगा होगा कि महिला मरीज को पूर्व से भी कुछ और भी बीमारियां है । खैर सच्चाई जो भी, लेकिन नसिंग होम के आनर का यही कहना है कि ऑपरेशन सफल था, लेकिन बाद में महिला को हार्ट-अटैक आ गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है ।
वहीं आपरेशन करने वाले डाक्टर ने भी यही रटा – रटाया जवाब दिया की हमने तो पित की थैली का आपरेशन किया था और फिर बाद में महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई । इसमें क्या वास्तविकता है यह भगवान ही जाने ।
वही इस मामले में शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने मीडिया को बताया की सूचना मिलते ही मैं तत्काल मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा परंतु न ही किसी परिजन ने तहरीर दी और न ही अस्पताल की तरफ से कोई तहरीर मिली , यदि कोई तहरीर मिलती है तो अवश्य उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।