गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 22 मार्च को समाजवादी पार्टी के सदर विधान सभा के सेक्टर प्रभारी,सह सेक्टर प्रभारी,जोनल इंचार्ज, सेक्टर पर्यवेक्षक और संगठन के महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक सदर विधान सभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि सेक्टर एवं बूथ इकाई संगठन की महत्वपूर्ण इकाई हैं । इन्हीं के भरोसे पार्टी अपनी रीतियों नीतियों और नेता के संदेश को जन जन तक पहुंचाता हैं ।
उन्होंने कहा कि हमें मतदान के साथ-साथ सावधान रहने की भी जरूरत है। हमें अपने बूथों की रक्षा करने की आवश्यकता है क्योंकि भाजपा हटेगी तभी संविधान और लोकतंत्र बचेगा।हमें भाजपा के साजिश और षडयन्त्रों से सतर्क रहना होगा । किसी बहकावे , लोभ , लालच और झूठ के बहकावे में नहीं आना है ।
इस बैठक में सांसद अफजाल अंसारी ने संगठन के कार्यकर्ताओ के साथ बूथ इकाई की समीक्षा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को बेदखल करने में बूथ और सेक्टर प्रभारीगण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी । बूथ इकाई को चुस्त दुरुस्त रखने की जरूरत है। अपने बूथ की रक्षा संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने में कारगर साबित होगी ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही चरम सीमा पर है। उनके जुल्मों सितम से देश कराह रहा है। देश की जनता उनके जुल्म,अन्याय और अत्याचार का हिसाब किताब करने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है।उन्होंने कहा कि भाजपा चंदा वसूली और चंदा चोरी से बेनकाब हो चुकी है। चंदा वसूली की पोल खुल जाने से बौखलायी भाजपा विपक्ष पर हमलावर है ।
उन्होंने केजरीवाल और हेमन्त सोरेन की अलोकतांत्रिक ढंग से की गयी गिरफ्तारी की चर्चा करते हुए कहा भाजपा पूरी तरह से अनैतिक हो चुकी है । विपक्ष के साथ लगातार हो रहे अन्याय, अत्याचार और जुल्म के चलते देश जनक्रांति के रास्ते पर है।सत्ता के दम पर उछल कूद कर रही भाजपा मुल्क के लिए खतरा बन चुकी है । हर कीमत पर इससे निजात पाने की आवश्यकता है ।
इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक जै किशन साहू , राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा , पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा , पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव , पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव , सिकंदर कन्नौजिया , सूरज राम बागी , रामबचन यादव , अरुण कुमार श्रीवास्तव , डॉ समीर सिंह , परशुराम बिन्द , आत्मा यादव , भरत यादव , मुन्नन यादव , अमित ठाकुर , वृजदेव खरवार , रीता विश्वकर्मा , विभा पाल , रीना यादव , कंचन रावत , पूजा गौतम , अनीता यादव , अभय सिंह , बांबी चौधरी , आकिब शिब्लू , सुखपाल यादव , राजाराम यादव , मनोज यादव ,भरत यादव , विजय शंकर यादव , खुर्रम , छन्नू यादव , मूरत यादव , शेर अली राईनी , प्रभुनाथ राम , संतोष यादव , शिशु यादव , रामचन्दर गुप्ता , पांचू यादव , नरेन्द्र कुशवाहा समेत तमाम अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
इस बैठक का संचालन विधान सभा महासचिव अंजनी कुमार गौरव ने किया ।