गाजीपुर ।
जनपद के नगर पालिका अधिशासी अभियन्ता आलोक कुमार सिंह ने रविवार की देर रात फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन की लीला समाप्त कर ली है । इस बाबत जानकारी होते ही वहां आस पास के लोगो और पाटीदारो की भीड़ लग गई थी ।
इस घटना की जानकारी होतें ही पटटीदारो ने जहाँ इस की सूचना पुलिस को दी वही उनके बच्चों को भी दी गई ।
बता दें कि गाजीपुर जनपद में तैनात आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढनपुर निवासी आलोक कुमार सिंह नगर पालिका में ई ओ के पद पर तैनाती सितम्बर माह में तैनाती हुई थी । डयूटी ज्वाइन करने के बाद से ही वह छूटी पर चल रहे थे ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक अपने पीछे दो पुत्रियों को छोड़ गया हैं । बीते वर्ष पत्नी के देहांत के बाद से ही वह काफी खामोश व शांत रहते थे । उनकी दोनों बच्चियाँ बाहर रहकर अपनी पढाई करतीं हैं । इस मामले की जानकारी होतें ही पूर्व चैयरमेन बिनोद अग्रवाल उनके पैतृक आवास बुढनपुर पहुँच शव यात्रा में शामिल हुए , वही दोनों बच्चियों को ढांढस भी दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।