गाजीपुर ।
जनपद की करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने आज 9 फर्जी किन्नरों को गिरफ्तार किया है।जो सभी वास्तविक में पुरुष हैं पर किन्नर बनकर नाच-गाने के नाम पर वसूली करते थे और पैसा न देने पर लोगों से वसूली भी करते थे । ये सभी मनबढ़ किस्म के थे और कल इन्होंने पीआरडी जवानों के साथ मारपीट भी की थी ।
इस मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि कल रात करीमुद्दीनपुर थाने के एक पिकेट पर तैनात पीआरडी जवानों को एक बाइक आती दिखी और जब उन्होने उसको रोककर पूछ्ताक्ष की तो वो भाग गये।बाइक पर पीछे बैठी सवारी महिला के वेश में थी । थोड़ी देर बाद ये लोग आठ-दस लोगों के साथ आये और पीआरडी जवानों के साथ मारपीट की और उनके ऊपर फायरिंग भी किया ।
पुलिस ने जब छानबीन की तो इनकी हकीकत सामने आयी।ये फर्जी किन्नर आसपास के गांवों में जाते थे और नाच-गाने के नाम पर वसूली करते थे । ये किन्नर के वेश में लोगों के घरों में जाते थे जबकि जांच में सभी पुरुष पाये गये हैं । इन्होंने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा था और शराब पीकर अक्सर लोगों से मारपीट भी करते थे । आज इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।