गाज़ीपुर ।
प्राo विo रमवल रेवतीपुर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शपथग्रहण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें सम्मानित ग्राम वासियों सहित शिक्षक बन्धु उपस्थित हुए , निर्वाचन आयोग का आवाहृन है.. कि लोकतत्र को मजबूत एवं सशक्त बनाने हेतु सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूरी है । स्वस्थ एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु शतप्रतिशत 1जून को चुनाव में प्रतिभाग करें ।
अपने सभी अन्य कार्यो से पहले मतदान करें.. मतदान है जरूरी ,,मतदान हेतु जिला मुख्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता सूचना केंद्र स्थापित हो गया है , जिससे सभी निर्वाचन क्षेत्र से बाहर रहने वाले मतदाताओं को फोन द्वारा सूचना दिया जा रहा है । जिसमें बेसिक शिक्षा के अध्यापक एवं अधिकारी सवर्ग लगा हुआ है , द्विव्याग हेतु भी व्यवस्था है ।
इसी प्रकार की मूलभूत जानकारी को ग्राम वासियों से साझा किया गया तथा उन्हें मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। शपथग्रहण कार्यक्रम प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश, स अ कृष्ण नन्द, blo खालिद अली, स अ आशीष कुमार, शिक्षा मित्र अशोक कुमार, शीला सिंह, एवं रेखा, सुनीता देवी, गंगा जी,गोरखनाथ, आकाश गुप्ता, बेचन जी आदि उपस्थित होकर शपथग्रहण किया ।