गाज़ीपुर ।
खबर गाजीपुर से है , जहां सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के लोक सभा चुनाव लड़ने और न लड़ पाने की अटकलों के बिच सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने आज एक नया राजनैतिक दांव चल दिया है ।
उन्होने सार्वजनिक रुप से अपनी बेटी नुसरत को अपना राजनैतिक वारिस बताया है । गाजीपुर मे इंडिया गठबंधन की बैठक मे अफजाल अंसारी ने बेटी नुसरत को अपने राजनैतिक वारिस के रुप मे सबसे परिचय कराया ।
आज गाजीपुर मे सपा कार्यालय पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हो रही थी । इसी दौरान बैठक को संबोधित करते हुये अफजाल ने बेटी नुसरत का सबसे परिचय कराया ।अफजाल की बेटी नुसरत पिछ्ले कई दिनों से अफजाल के चुनाव प्रचार मे जुटी हुई है । हाईकोर्ट से सजा बरकरार रहने की आशंका से अफजाल ने अपना एक नया दांव चल दिया है ।
गौरतलब है कि गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले मे अफजाल को 4 साल की सजा सुनायी थी।अफजाल की सजा मामले मे 2 मई को हाईकोर्ट सुनवाई होनी है।फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल की सजा पर हाईकोर्ट के फैसले तक रोक लगा रखी है ।