गाज़ीपुर ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ददरीघाट के सामने अपने मित्रों के साथ गंगा में नहाते समय डूबे किशोर का शव बृहस्पतिवार को घटना स्थल से लगभग 100 मीटर की ही दूरी पर स्थानीय गोताखोरों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है । बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि बुधवार को चंद्रशेखर नगर कॉलोनी रौजा निवासी पवन बांसफोर (15) अपने साथियों चंदन शर्मा, मुकेश बांसफोर और अरुण बांसफोर के साथ नहाने के लिए ददरीघाट गया था । जहां घाट के किनारे पानी कम होने पर सभी दोस्त मुख्य धारा में नहाने चले गए थे । इसी दौरान गहरे पानी में जाने से चारों डूबने लगे। वहां मौजूद मल्लाहों ने डूब रहे तीन दोस्तों चंदन शर्मा , मुकेश बांसफोर और अरुण बांसफोर को तो बचा लिया , लेकिन उनका एक दोस्त पवन बांसफोर तब तक गहरे पानी में डूब गया था ।
वहां मौके पर मौजूद लोगो द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोग व परिजन भी मौके पर पहुंच गए । सूचना पर पहुंची पुलिस टीम डूबे किशोर की तलाश में जुट गई । वहीं स्थानीय गोताखोर लगातार डूबे हुए किशोर की तलाश में जुटी रही , लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी । अंधेरा होने के बाद स्थानीय गोताखोर और परिजन वापस लौट गए थे ।
आज दूसरे दिन पुन: स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगभग 11 बजे शव को बरामद कर लिया । उसके बाद बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
इस संबंध में जब कोतवाल दीनदयाल पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि युवक शव बरामद कर लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।