गाजीपुर ।
जनपद के भांवरकोल ब्लॉक के पखनपुरा गांव के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार मासूम सिद्दीकी के पिता शेख सरफुद्दीन साहब का आज सुबह लगभग 7:30 बजे निधन हो गया। जिसकी जानकारी पर उनके जानने वाले लोग उनके घर पर पहुंचे और लोगों के द्वारा सांत्वना देने का क्रम जारी रहा।
बता दे की शेख सरफुद्दीन साहब जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष थी जो 1 साल पहले एक सड़क दुर्घटना के बाद काफी बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज भी काफी दिनों से चल रहा था लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया उनके पुत्र मासूम सिद्दकी जो नोएडा से संचालित होने वाले एक न्यूज़ चैनल में वरिष्ठ पद पर कार्यरत है उन्होंने बताया कि 11 मई को सुबह 10:00 बजे पखनपुरा में उनके खानदानी कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा ।