गाजीपुर ।
जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख श्री संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एलडीएम श्री पीयूष सिंह परमार , उपक्षेत्र प्रमुख श्री राजदेव कुमार तथा क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच पहुँचकर जनआहार का वितरण किया।
बता दें कि जिले में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा बैंकिंग आवश्यकताओं को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 98 शाखाओं, 100 एटीएम, तथा 785 बैंक मित्रों के विशाल नेटवर्क से पूरा कर रहा है ।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की इस प्रकार की सभी पहल को प्रशासन एवं क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार सराहना किया जा रहा है ।