गाजीपुर ।
सत्ता के घिनौना खेल से बलिया की जनता उब चुकी हैं और जीत तो जहूराबाद का सैलाब ही दिला देगा , इस बार भारतीय जनता पार्टी को उसकी करनी का दण्ड उठाना पड़ेगा , जनता मन बना चुकी है और मतदान की ताकत से मुल्जिमों का सफाया होकर ही रहेगा । यह बातें बलिया लोकसभा सीट से दूसरी बार सपा के टिकट पर गठबंधन के उम्मीदवार इंजीनियर रहे सनातन पाण्डेय ने कही हैं ।
श्री पाण्डेय शनिवार को जहूराबाद पहुंचे थे और उन्होनें दो दर्जन गावों में जनसम्पर्क भी किया और इसी दौरान मरदह ब्लाक में स्थित महाहर के अति प्राचीन शिवधाम पहुंचे और सभी मन्दिरों मेे पूजन – अर्चन व दर्शन भी किया ।
वही सनातन पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बतलाया कि पिछली बार बम्पर जीत होने के बाद भी सत्ता पक्ष के कुछ नापाक इरादा रखने वाले लोगो ने मानवता को ताक पर रख दिया था । जिसके परिणाम स्वरूप पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था । जीती हुई सीट को हार मान लेने की कसक प्रत्याशी होने के नाते मुझे भी है लेकिन इस बार जनता इतना अधिक वोट से जीत दिलायेगी कि गड़बड़ करने वाले खुद हार जायेगें। श्री पाण्डेय ने भिड़वल, गेंहूड़ी, तेजपुरा, खजूरगंाव, दुर्खुशी, महाहर, डण्डापुर, शक्कापुर सहित एक दर्जन गांवों में व्यापक जनसम्पर्क किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि वह अधिक से अधिक मतदान करें बाकी का काम गठबंधन खुद कर देगा।
महाहर धाम में आयोजित इस कार्यक्रम में इलाके के तमाम समाजवादी नेताओं , कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ-साथ इलाकाई शिक्षक दयाशंकर चौबे , महेन्द्र चौबे , बब्बन पाण्डेय , रामनरेश यादव , रामबचन यादव , जहूराबाद विधानसभा प्रभारी जयहिन्द यादव , रिंकू तिवारी , अमरेश बिन्द , गुडडू यादव , रामजी पाण्डेय , गुडडू दूबे , शंकर चौबे , विमल राम , रामधारी खरवार , कौशल श्रीवास्तव , मनोहर राजभर , रिंकू सिंह , शमशेर सिंह , अवध नारायण प्रजापति , रामसूरत यादव सहित तमाम सैकड़ो ग्रामीण व समर्थक शामिल रहे ।