गाजीपुर ।
विकास पुरूष मनोज सिन्हा के अति खास पारस राय के नामाकंन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहे । डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लंका मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित भी किया ।
नामांकन में सीएम योगी आदित्यनाथ के न पहुंचने से समर्थक काफी निराश दिखे । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नामंकन के बाद आईटीआई मैदान पहुंचे जरूर परंतु लंका मैदान में जनसभा स्थल पर नही गए ।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में बताया कि वह केदारनाथ धाम से सीधा नामांकन में आए है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय को पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जानकारों की माने तो इस लोकसभा में चुनाव में हार-जीत का अंतर काफी कम होने वाला है । प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में दम दिखा रहे है। परंतु कार्यकर्ताओं में कैंडिडेट को लेकर काफी निराशा भी देखने को मिल रही है । नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव के रंग पकड़ने का आसार लोंगो में है परंतु अभी तक ऐसा कोई भी बदलाव नजर नहीं आ रहा है । एमवाई के समीकरण पर सपा मजबूती दिखा रही है, वहीं अगड़े व अति पिछड़ों को लेकर भाजपा अपना दम भर रही है । बसपा अपने वोट बैंक व अगड़ी जातियों में अपनी पैठ को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है। हार-जीत में मतदान प्रतिशत भी काफी मायने रखता है ।
बता दें कि जिले में टिकट की लालसा रखने वाले तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी कसमसाकर रह गये । इसी बीच विधानसभा चुनाव के तर्ज पर गोष्ठियों, सम्मान समारोहों व विद्यालयों के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रमों की आड़ में दो बार जिले का दौरा कर चुके मनोज सिन्हा व उनके समर्थक अपने प्रत्याशी को मजबूत व जिताऊ बताकर पूरे मगरूरी से मैदान में डटे हुए हैं ।
भाजपा की ओर से अपनी जीत की आगाज को जोर शोर से फैलाया गया था और अपने कुछ चहेते मीडिया संस्थानों को विज्ञापन देकर भव्य नामांकन जुलुस का प्रचार – प्रसार भी कराया गया ।
सूत्रों की माने तो पारसनाथ राय का टिकट घोषित होने के बाद से ही सैकड़ों की संख्या में समाचारों का सहयोग देने का हवाला देकर लगातार विभिन्न ऐपों पर वीडियो लोड करने वाले संपादकों को संगठन व प्रत्याशी की ओर से काफी निराशा ही हाथ लगी हैं । नामाकंन का प्रचार भी कर पाने का मौका नही मिला। कुछ पत्रकारों ने तो कहा कि जब नामाकंन में ही मास्टर साहब और अंतराष्ट्रीय पार्टी के पदाधिकारी सबका साथ सबका विकास का फार्मूला मीडिया पर भी लागू नही कर पाये । दूसरी तरफ भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में जिले भर से पहुंचकर प्रत्याशी से मिलने व अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भीड़ लगी रही ।
नामाकंन के बाद मीडिया को दिये गये बयान में साफ कहा कि यू०पी० में अब एक भी माफिया नही , पहले माफियाओं का राज था । योगी और मोदी की डबल इंजन सरकार ने सबको पस्त कर दिया है अब सिर्फ चारों तरफ विकास की ही बात हो रही है ।