गाजीपुर ।
कासिमाबाद थाना पुलिस ने 2 जून को हुई हत्या के घटना का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ऑफिस में एसपी ओमवीर सिंह ने यह बताया कि 2 जून को थाना कासिमाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिउरा बहादुरगंज में हुई मृतक डबलू राम पुत्र स्वचन्द्रजीत राम की हत्या का सफल अनावरण करते हुए थाना पुलिस ने राकेश यादव सिउरा बहादुरगंज के ईंट भठ्ठे से दो अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था ।
इनके निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 1 बघारी (चाकू) ईंट भट्ठे के पास झाड़ी से बरामद किया गया है । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त और अभियुक्ता का नाम अभिषेक पुत्र कमला प्रसाद निवासी कन्हौरा खुर्द थाना बरेसर उम्र 22 वर्ष और अभियुक्ता ऊषा देवी उर्फ तारा पत्नी स्व० डब्लू राम निवासिनी ग्राम इसहाकपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ हालपता ग्राम बस्ती बहरवार थाना हलधरपुर जनपद मऊ उम्र 30 वर्ष है।
पूछताछ में अभियुक्ता/ मृतक की पत्नी ऊषा देवी ने बताया कि वह अभियुक्त अभिषेक कुमार से प्यार करती थी तथा उसी के साथ रहना चाहती थी। इसके अतिरिक्त उसने समूह से काफी पैसे लगभग लाखो रुपये उधार लिए थे , जिसे वह चूकाना नही चाहती थी । उसके प्रेमी ने उसे बताया कि समहू द्वारा लिये गये पैसे यदि पत्नी या पति में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो पैसा वापस नही करना पड़ता है । इसलिए दोनो ने मिलकर मृतक डब्लू राम की हत्या की योजना बनायी थी । जिससे डब्लू के मरने के बाद अभियुक्ता ऊषा को समूह का लिया हुआ पैसा भी नही जमा करना पडेगा और उसके पति के मरने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ आराम से रह सकती है ।
इसी योजना अनुसार 2 जून की रात्रि में दोनों ने मिलकर मृतक डब्लू राम की बघारी (चाकू) से हत्या कर चाकू को झाडी में छुपा दिया था ।