गाज़ीपुर ।
नगर में पिछले कुछ समय से सीवर लाइन की पाइप लाइन बिछाने को लेकर आए दिन कही न कही गढ्ढा खना रहता ही था जिससे जनता को तमाम प्रकार से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ।
ठीक उसी प्रकार से नगर की स्ट्रीट लाइट की भी समस्या कही न कही बनी ही रहती है उसी में शहर के ददरी घाट चौराहा से जो रोड घाट की तरफ जाती है उस रोड पर आगे बढ़ते ही एकदम से अंधेरा आपको दिखेगा ।
इस मामले में सेवा निवृत्त शाखा प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया की चित्रगुप्त चौराहा से ददरीघाट मंदिर की तरफ जाने वाले रोड पर पोल संख्या 2 पर लाइट जो लगा था काफ़ी दिनों से गायब है जिससे सडक पर आने जाने वाले अक्सर दुर्घटना का शिकार होते रहते है , सम्बंधित को इसकी सूचना भी दी जा चुकी है , परन्तु अधिकारियो का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है और न ही दिखाई दे रहा है । इसके साथ ही साथ चोरी का भी आतंक बना रहता है ।
अनिल श्रीवास्तव जी ने तत्काल यह मांग की है की अविलम्ब इस ओर प्रशासन अपना ध्यान केंद्रित कर समस्या से निजात दिलाये अन्यथा कोई भी घटना किसी भी समय घटित हो सकती है ।