ग़ाज़ीपुर ।
स्वाट/सर्विलांस व थाना सैदपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने बीते माह हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी शादी टूटने की रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था ।
बता दे की सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसुखवा गांव निवासी विनोद यादव (38) भीतरी बाजार में जनरल स्टोर दुकान संचालित करता था। वारदात की रात वह दुकान से घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में ही घर से लगभग 300 मीटर दूर लाठी डंडों से विनोद पर हमला कर दिया गया। इसके बाद हमलावर विनोद को अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए थे , अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट/सर्विलांस व थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विनोद की हत्या का अनावरण करते हुए आरोपी कुंदन उर्फ मोहित राजभर को सादात थाना क्षेत्र के ग्राम कटया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुंदन के ऊपर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि जिस लड़की से मेरी शादी तय थी, विनोद उस लड़की पर दबाव बनाता था कि मुझसे वह शादी न करे और उसके दबाव बनाने के कारण मेरी शादी टूट गई । जिससे मैं उससे रंजिश रखता था, उसी रंजिश में मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।