ग़ाज़ीपुर ।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों गाजीपुर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के मनाया गया। इस दौरान विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मादक पदार्थों के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया।
कहा कि इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को नशे की लत से होने वाले खतरों के बारे में बताना है। साथ ही अवैध दवा व्यापार के जोखिमों के बारे में भी जागरूक करना है। आजकल लोग शराब, ड्रग्स, गांजा और हेरोइन जैसे कई तरह के नशे कर रहे हैं। इनसे हो सके आपको कुछ देर के लिए अच्छा फील हो, लेकिन इनकी लत आपको कई तरह की परेशानियों का शिकार बना सकती है।
आज सभी विभागीय कर्मचारियो ने जिला राजकीय चिकित्सालय, गोराबाजार चौराहा पी.जी. कॉलेज, विकास भवन चौराहा, शास्त्री नगर चौराहा, कचहरी तिराहा, शासकीय अफीम एंव क्षारोद कारखाना गाजीपुर व रोडवेज बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, लंका बस स्टेण्ड जाकर जनता के बीच सदेश देकर लोगो को जागरूक किया।कहा कि नशे से दूर रहे, जीवन और परिवार को सुखमय बनाये।
इस दौरान केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों अधीक्षक के. के. श्रीवास्तव के साथ विभाग के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों ने सभी जगह नशे के खिलाफ पोस्टर बैनर व स्टीकर लगाये गये।