गाजीपुर ।
करंडा ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख पर अपनी उपेक्षा और मनमानी का आरोप लगाते हुए बैठक में जमकर हंगामा किया ।
इस दौरान करीब तीन दर्जन बीडीसी ने ब्लाक प्रमुख आशीष यादव का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया । इसके बाद आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को ब्लॉक प्रमुख पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, जो अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों और क्षेत्र की ही उपेक्षा कर रहा हो ।
बता दें कि ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदर विधायक जयकिशुन साहू तथा जिपं सदस्य पंकज यादव को भी आमंत्रित किया था । इस दौरान सबके सामने ही सदस्यों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया और ब्लाक प्रमुख के समझाने के बाद भी नहीं माने। चर्चा तो यह भी है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य अविश्वास प्रस्ताव का पत्र तैयार कर बीडीओ को देने के लिए ब्लाक से बाहर गये । उनके बाहर जाते ही बीडीओ भी धीरे से ब्लाक से बाहर निकल गये। पत्र देने के लिए बीडीओ कार्यालय पहुंचे सदस्य बीडीओ इंतजार करने लगे।
बताया जा रहा है की इस बीच ब्लाक प्रमुख पक्ष से मनाने की कोशिश भी की गई। जिसके बाद असंतुष्ट अधिकांश सदस्यों ने अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर दिया।
इस बाबत क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्रक खंड विकास अधिकारी को सौंपा जा रहा था लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने का हवाला दिया और एडीओ को निर्देशित करके वहां से चले गये ।