गाजीपुर ।
सात राज्यों की तेरह विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, इस उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक ने दमदार प्रदर्शन किया है, इस जीत के बाद स्थानीय शहर कांग्रेस के सकलेनाबाद स्थित कार्यालय पर कांग्रेस जनों ने इकट्ठा होकर लंका बस स्टैंड तक गांधीवादी तरीके से खुशी का इजहार करते हुए, लंका बस स्टैंड के पास आम जनों के बीच में मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि इंडिया ब्लॉक ने सात राज्यों में हुए तेरह सीटों पर हुए उपचुनाव में दस सीटों पर जीत दर्ज की है , जबकि बीजेपी सिर्फ दो सीट पर सिमट कर रह गई है, इनके अलावा एक सीट पर निदर्लीय उम्मीदवार जीता है। इससे ये तय है कि जनता भाजपा के भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि उपचुनावों में मिली जीत इंडिया ब्लॉक की जीत है।
उन्होंने बताया कि इन उपचुनावों में धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने वाली भाजपा अयोध्या, के बाद बद्रीनाथ का भी चुनाव हार गई है वहां से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला भाजपा से चुनाव जीत गए हैं। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एवं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने संयुक्त रूप से बताया कि उपचुनावों में मिली जीत जनता के बढ़ते समर्थन का सूचक है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में अकेले लड़ रही बहुजन समाज पार्टी को भी झटका लगा है, यहां दोनों ही सीटों पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है। जो कि एक संदेश है कि आगामी जो भी चुनाव होंगे वो कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के पक्ष में ही आएंगे ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा लाल साहब यादवअजय कुमार श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना एवं चंद्रिका सिंह विद्याधर पांडे हामिद अली कुसुम तिवारी राजेश गुप्ता राजीव सिंह महबूब निशा राशिद भाई आशुतोष सिन्हा शबीहूल हसन धर्मेंद्र कुमार ओम रूद्रेश निगम प्रकाश यादव नईम अहमद विश्वनाथ जायसवाल अखिलेश यादव रतन तिवारी संजय सिंह पप्पू निषाद देवेंद्र सिंह कमलेश्वर शर्मा कुंदन खरवार राहुल कुशवाहा मिथिलेश सिंह मंगल यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।