गाजीपुर ।
पूर्व सूचना के अनुसार विश्वकर्मा महासभा की एक बैठक 14-07-24 को कैंथवलिया बिंदवालिया हनुमान मंदिर पर पूजा विश्वकर्मा जी के अध्यक्षता में संपन्न की गई ।
जिसमें सर्व सम्मानित से चंदन विश्वकर्मा विश्वकर्मा महासभा गाज़ीपुर के जिला अध्यक्ष और गिरीचंद्र विश्वकर्मा को विश्वकर्मा महासभा का महामंत्री चुना गया है । विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मारकंडे शर्मा वाराणसी मंडल के अध्यक्ष माननीय राजकुमार विश्वकर्मा आजमगढ़ के अध्यक्ष माननीय रिटायर मेजर लल्लन विश्वकर्मा जी ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर संगठन का प्रमाण पत्र दिया और वही अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय शर्मा ने कहा कि गाजीपुर जिले के नवयुक्त जिला अध्यक्ष और महामंत्री से जिले के विश्वकर्मा समाज के साथ – साथ अन्य समाज की समस्याओं का समाधान होगा इसके साथ ही राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजना का समय से इन नए पदाधिकारयो से विश्वकर्मा समाज के साथ अन्य समाज को जानकारी मिलेगी और लाभ भी मिलेगा ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि पद लेना आसान है लेकिन पद का निर्वहन करना कठिन है इसीलिए आप अपने पद का सदुपयोग करेंगे तभी संगठन मजबूत होगा साथ ही जो समस्या का हल आप से नहीं होगा उसका समाधान हम लोग शासन प्रशासन से मिलकर करेंगे ।भाजपा विश्वकर्मा समाज के लिए कई ऐसी योजना चला रही है जो अभी तक सपा बसपा कांग्रेस ने नही चलाया सिर्फ समाज का वोट लिया लेकिन भाजपा ने विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढ़ाया है ।
विशिष्ट अतिथि मेजर रिटायर लल्लन शर्मा ने कहा कि जिस पेड़ पर फल लगाया जाता है उसे पेड़ की डाली झुक जाती है ठीक उसी तरह पद लेने के बाद बनकर समाज हित मे कार्य करें विशिष्ट अतिथि राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि पद लेने के बाद सबको मिल मिलकर लेकर चलना पड़ेगा तभी समाज और संगठन का विकास होगा कार्यकर्ता संगठन की जान होते हैं संगठन के नये पदाधिकारयो ने कहा कि हम संगठन के दिशा निर्देश में संगठन को मजबूत और विश्वकर्मा समाज के साथ अन्य समाज के कल्याण के लिए काम करेंगे , सभी को मिलाकर राय लेकर काम करेंगे ।
इस अवसर पर पूजा शर्मा महिला अध्यक्ष , मार्कंडेय शर्मा , लल्लन शर्मा , रुद्र प्रताप शर्मा , राजकुमार शर्मा , जयप्रकाश विश्वकर्मा , अजीत विश्वकर्मा , गिरी चंद विश्वकर्मा , ओमप्रकाश विश्वकर्मा , अजय विश्वकर्मा , अंजनी विश्वकर्मा , नरेंद्र विश्वकर्मा , जनार्दन विश्वकर्मा , रंजू विश्वकर्मा , सोनम विश्वकर्मा , अशोक विश्वकर्मा , फंड विश्वकर्मा , हरेंद्र विश्वकर्मा , चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा , सोनम शर्मा , जिला महामंत्री महिला एडवोकेट आदि समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।