ग़ाज़ीपुर ।
विश्वकर्मा महासभा गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश द्वारा 20 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार स्थान लंका मैदान गाजीपुर में प्रातः काल 10:00 बजे से जिला स्तरीय विश्वकर्मा पूजन उत्सव का कार्यक्रम व जिला में विश्वकर्मा भगवान का शोभा यात्रा रथ के साथ निकालना सुनिश्चित किया गया है ।
जिसके क्रम में संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम की सफलता के लिए हर-हर विश्वकर्मा घर-घर विश्वकर्मा के तहत डोर टू डोर सभी विश्वकर्मा बंधुओ से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके संबंध में बारावचावर ब्लॉक में अधिक से अधिक गांव में लोगों से जन सम्पर्क कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का आह्वान किया जा रहा हैं ।
जिससे कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके । जनसंपर्क में श्री विजय नारायण शर्मा , श्री सुरेंद्र शर्मा , श्री रामदुलार शर्मा , श्री हृदय नारायण शर्मा , श्री वाल्मीकि शर्मा , गुलाब चंद्र शर्मा , झुना विश्वकर्मा , सबलू शर्मा , श्री पप्पू विश्वकर्मा प्रधान , अर्चना विश्वकर्मा बड्डूपुर ,राधेश्याम विश्वकर्मा पिंडोरी , दशरथ विश्वकर्मा बाराहचावर , पूजा विश्वकर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष , चंदन विश्वकर्मा विश्वकर्मा महासभा जिला अध्यक्ष आदि समेत विश्वकर्मा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहें ।