गाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर में गंगा का जलस्तर अपने उफान पर है । गंगा का जलस्तर अभी सामान्य जल स्तर से 2 मीटर नीचे बह रही है । जबकि गंगा का जल स्तर 2 सेमी प्रतिघन्टा की रफ्तार से लगातार बढ़ रही है ।
गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए तटवर्ती इलाके के लोग सहमे हुए है । वहीं गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला के सभी 164 बाढ़ चौकियों को एक्टिव कर दिया गया है। बता दें कि गंगा का सामान्य जल स्तर 59.906 मीटर है। जबकि उच्चतम जल स्तर 65.220 मीटर है। फिलहाल गंगा का जलस्तर 57.906 मीटर है ।