गाजीपुर।
ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों करण्डा थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को ढाई साल की मासूम से रेप मामले में आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में कल आरोप पत्र पेश हो गया है इस बात की जानकारी एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने मीडिया को आज दी है ।
बता दे की गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को ढाई साल के मासूम के साथ रेप मामले में आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया गया । इस बात की जानकारी एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने दी है ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को करंडा थाना क्षेत्र में ढाई साल के मासूम के साथ गांव का ही एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को कार्य किया था घटना की जानकारी होते ही मौके पर तत्काल जिला के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज भी कराया गया था , उसके बाद बच्चे का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था फिलहाल अभी बच्ची स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गई है मामले में पुलिस द्वारा एक सप्ताह के अंदर आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया गया है इसमें पुलिस के द्वारा प्रभावित पक्षों के अभिलेख के प्रस्तुत करके आरोपी के विरुद्ध कठोर से कठोर करवाई न्यायालय द्वारा करवाने की कोशिश की जाएगी ।