
गाजीपुर ।
जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर गाँव के हंनौता निवासी ट्रक ड्राइवर मुन्ना यादव को सांप ने काट लिया जिसे उनकी मौत हो गई।
ट्रक ड्राइवर ट्रक चलाकर मध्य प्रदेश के कटनी गए हुए थे और आज वो लौटने वाले थे कि 3 जुलाई को कटनी के ट्रांसपोर्ट में सोते समय सांप ने काट लिया था । जिससे उनकी मौत हो गई थी । आज ट्रक ड्राइवर मुन्ना यादव का शव उनके पैतृक गांव हनौता पहुंचा ।
जहां पर शव पहुंचते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई । इस दौरान मौके पर मौजूद पूर्व ब्लॉक प्रमुख छोटू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने परिवार का ढाढ़स बढ़ाया ।
इस बाबत परिजनों ने बताया की अपनी निजी ट्रक से अनाज लेकर मध्यप्रदेश के कटनी गए थे। जँहा से कोयला लेकर आना था । इसी दौरान ट्रांसपोर्ट की कार्यालय में सोते समय 3 जुलाई को विषैला सर्प उनके सीने पर लोटने लगा । इसी दौरान नीद खुली और सर्प कों झटक कर फेंका उससे पहले उनको सर्प ने डस लिया था। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट मालिक और साथियों ने तत्काल मध्य प्रदेश के कटनी में पोस्टमार्टम कराई । उसके बाद आज सुबह एम्बुलेंस से उनका शव गांव पहुंचा जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई थी । वहीं परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया ।