
गाजीपुर ।
खबर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी बाजार से है , जहाँ अंकित कुशवाहा उर्फ आर्यन नामक युवक को उसी क्षेत्र के अफसर खान ने चाकू मारकर घायल कर दिया है जिसका उपचार ग़ाज़ीपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार अंकित कुशवाहा उर्फ आर्यन 18 वर्ष पुत्र कमलेश कुशवाहा और अफसर खान आसिफ खान उर्फ गुड्डू निवासी मुगलपुरा थाना कोतवाली का किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था इसी को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होती रहती थी इसी बात को रंज रखते हुए जब 10 तारीख की रात लगभग 7:30 बजे अंकित उर्फ आर्यन अपने किसी कार्य से निकला तो अफसर खान ने अंकित कुशवाहा पर गाली देते हुए चाकू से प्रहार कर दिया जिससे की अंकित के शरीर पर कई जगह चोटे आई और वह बुरी तरह से घायल हो गया , उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है ।
इस प्रकरण में कोतवाली में अंकित ने ही आरोपी अफ़सर खान के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल दींन दयाल पांडेय ने मुकदमा कायम करते हुए आरोपी युवक की तलाश जारी कर दी है ।आरोपी युवक अफसर खां मुगलपूरा (रुई मंडी) का निवासी है । फिलहाल आरोपी युवक फरार है और उसने अपना दबंगई एवम वर्जस्व कायम करने में चाकू मारा है ।