गाजीपुर ।
जनपद में आयोजित टीवीएस रोनिन राइडर्स रैली के पहले दिन आज “टीवीएस विद तिरंगा” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ ।
इस आयोजन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई , जिसमें जायसवाल टीवीएस के एमडी सुभीत जायसवाल और गाजीपुर राइड क्लब से सिद्धार्थ ने तिरंगा फहराया और देश के प्रति सम्मान प्रकट किया।
इसके बाद रैली का औपचारिक उद्घाटन हुआ , जिसमें टीवीएस रोनिन की राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस दौरान राइडर्स का उत्साह देखने लायक था , जिन्होंने देशभक्ति के रंग में रंगे इस आयोजन को और खास बना दिया ।
जायसवाल टीवीएस के एमडी सुभीत जायसवाल ने कहा , “यह रैली न केवल राइडर्स के बीच भाईचारे और एकता को बढ़ावा देती है , बल्कि हमारे देश का तिरंगा हमारे सम्मान और गर्व का प्रतीक भी है । हमें गर्व है कि हम इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा हैं।”
रैली में टीवीएस रोनिन की बेहतरीन विशेषताएं जैसे 25cc पावरफुल इंजन , ड्यूल-चैनल ABS , GTT (Glide Through Technology) , वॉइस कमांड , टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन , और स्लिपर क्लच का प्रदर्शन किया गया । इन फीचर्स ने राइडर्स को एक अद्वितीय और स्मूथ राइडिंग का अनुभव प्रदान किया है ।
टीवीएस रोनिन की इस रैली के माध्यम से गाजीपुर के विभिन्न रूट्स पर राइडर्स ने शानदार सवारी का अनुभव किया , जिसमें उनकी बाइक ने हर चुनौतीपूर्ण रास्ते पर बेहतरीन परफॉरमेंस दी । इस आयोजन में पूरे जिले से राइडर्स और बाइक प्रेमियों ने भाग लिया और इसे एक यादगार पल बना दिया है।