गाजीपुर।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आर्य समाज द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोमवार को जिलाधिकारी को सौंपा गया है ।
इस ज्ञापन के माध्यम से आर्य समाज ने यह मांग किया कि बांग्लादेश में मुस्लिम मज़हबी कट्टरपंथी लोगों द्वारा जो अत्याचार हिंदुओं पर किया जा रहा है उसको तत्काल रोका जाए । यह समस्त देशवासियों के लिए असहनीय व पीड़ादायक है । यह समस्त घटना सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगों को देखने को मिला है । ऐसी स्थिति में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा हेतु वहां की सरकार पर पूरी तरह दबाव बनाकर उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान कराया जाए ।
यही नहीं भारत में अवैध तरीके से रह रहे रोहंगियों और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें यहां से वापस बांग्लादेश भेज दिया जाए और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को यहां लाकर बसाया जाए ।
ज्ञापन देने वालों में आदित्य प्रकाश आर्य प्रधान ज़िला आर्य प्रतिनिधि सभा, दिलीप कुमार वर्मा प्रधान आर्य समाज, सुरेंद्र नाथ वर्मा अध्यक्ष डी.ए.वी.इंटर कॉलेज, आर्य समाज के मंत्री धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, प्रचार मंत्री संतोष कुमार वर्मा, रवीश विश्वकर्मा, उदयभान आर्य,सुरेश आर्य, अजय केसरी, रितेश अग्रहरि, डीएवी इंटर कॉलेज गाजीपुर के उपाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री प्रकाश केसरी ,सुधीर केसरी, हिंदू वाहिनी के वरुण कुमार सहित अन्य आर्य समाज व हिंदू समाज के लोग भी इस दौरान उपस्थित रहे ।