जौंनपुर ।
पूर्व विधायक सुभाष पासी एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है । पूर्व विधायक सुभाष पासी ने बीमारी से निधन हुुुए ड्राइवर का शव मुंबई से उसके पैतृक जनपद जौनपुर भेजवाया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू सरोज पुत्र हितलाल सरोज निवासी बेलवा बाजार मडि़याहू जनपद जौनपुर जो मुंबई में रहकर ड्राइवर का कार्य कर अपना और अपने परिवार की जीविका चलाता था । बीमारी के कारण ड्राइवर राजू की मौत हो गई । परिजनों ने उसका शव पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सुभाष पासी से गुहार लगायी । तब सुभाष पासी ने सरकारी प्रक्रिया को पूरा करते हुए मृतक के शव को उसके पैतृक घर पहुंचवाया । राजू के पैतृक गांव बेलवा बाजार में सुभाष पासी के यह नेक कार्य लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।