गाजीपुर ।
सदस्यता महाजनसंपर्क के तहत जनपद गाजीपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र में राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने आज ग्रामसभा कुस्महीकला , धरवा और गरथौली में कैंप लगा कर सैकड़ों की संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई । वहां उपस्थित लोगों का इस सदस्यता अभियान के प्रति उत्साहवर्धन भी किया ।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि राष्ट्रव्यापी अभियान 2 सितम्बर से पूरे देश में सुचारू रूप से चल रहा हैं और 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है , लोगों का उत्साह देख कर ऐसा लग रहा कि हम निर्धारित आँकड़ा को भी पार कर जाएँगे ।
इस सदस्यता अभियान के साथ – साथ राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को मौक़े पर ही निर्देशित किया ।
इस कार्यक्रम में करण्डा मण्डल के प्रभारी मनोज बिन्द , मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा ग्रामप्रधान नंदलाल बिन्द , ग्रामप्रधान रामजी बलवन्त , वरिष्ठ नेता भानु जायसवाल , रवींद्र जायसवाल, ओमप्रकाश चौहान , अनिल यादव संतोष बिंद्रा ,संजय बिन्द , प्रदीप कुमार , जोगिंदर बिन्द , पार्टीपदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहें ।