गाज़ीपुर ।
गाजीपुर बलिया, छपरा हाजीपुर रेल रूट पर आजकल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है , रेल को डीरेल करने की कई कोशिश की घटना इधर दो बारलगातार हुई हैं ।
कल अल सुबह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन रेल पटरी पर एक तेज आवाज के साथ खड़ी हो गई , ड्राइवर ने पास के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सूचना दी तो आरपीएफ, जीआरपी के साथ सिविल पुलिस और तकनीकी इंजीनियर्स मौके पर पहुंचे ।
मामला गाजीपुर सिटी स्टेशन के करीब ही हुआ था तो जांच में एक लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रेल की पटरियों पर रखा गया था जो एक्सप्रेस ट्रेन की पहियों से लग कर इंजिन में फंस गया , शुक्र था कि ट्रेन के साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ , लेकिन इंजिन में लकड़ी का टुकड़ा छिटक कर फस गया और होज पाइप डैमेज हो गई , जिससे की ट्रेन रुक गई ।
सूत्रों की माने तो तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन को चलाने में लगभग दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया , तब जाकर ट्रेन कही आगे बढ़ी।
इस घटना कि पुष्टि गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने भी की है और पूरा घटना क्रम बताते हुए उन्होंने कहा है कि थाना कोतवाली गाजीपुर का ये मामला था तो रेलवे अभियंता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हो गई है। इसके पहले भी ऐसी ही घटना रेल को डीरेल करने की हुई थी जिसमें रेल की पटरी पर अवांछनीय तत्वों ने गिट्टियां रखकर उसे बाधित करने का प्रयास किया था , जिसपर तीन अवांछनीय तत्व गिरफ्तार कर जेल भेजे गए और अब इस घटना से हमलोग हर पहलू पर जांच कर रहे हैं ।
फिलहाल अज्ञात के खिलाफ तहरीर है लेकिन पुलिस सघनता से जांच कर रही है जिसमें आरपीएफ और जीआरपी का भी सहयोग मिल रहा है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा ।