गाजीपुर ।
जनपद के भड़कूड़ा कोतवाली की पुलिस ने अवैध भू संपत्ति 142.875 वर्गमीटर को नोनहरा थाना के चक हुसैनी में मुनादी करा कर कुर्क किया है ।
दरअसल अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि० 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त मुमताज उर्फ आरिफ खान पुत्र भोलू खाँ निवासी ग्राम नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर द्वारा अपने नाम से मौजा चक हुसैनी परगना मुहम्मदाबाद तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर मे विक्रेता शमसुद्दीन पुत्र मु० हबीब निवासी ग्राम पारा परगना हवेली जिला गाजीपुर से अचल सम्पत्ति 142.875 वर्गमीटर अपराध से अर्जित धन से क्रय की गई थी । जिसको जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश के तहत कुर्क किया गया है ।