गाजीपुर।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश को जनहित के विरूद्ध मानते हुए सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष गोपालजी श्रीवास्तव ने अपने साथी अधिवक्ता के असामयिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया ।
ज्ञातव्य हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव 74 वर्ष का 1 अक्टुबर को आकस्मिक निधन हो गया । जिसकी सूचना मिलते ही सभी अधिवक्ताओ में शोक की लहर दौड़ गयी । जिसे लेकर सिविल बार संध सदन की बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 अक्टुबर को पूरे दिन उनके अन्तयेष्टी में शामिल होने के लिए जाना है । ऐसी स्थिति में मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेगे , सभागार में एक संयुक्त शोकसभा आयोजित करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे ।
प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव अधिवक्ता के साथ साथ अति प्राचीन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रहे और कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी ने बताया कि हमारी कमेटी के अध्यक्ष के निधन से हम सब मर्माहत है उनका पार्थिव शरीर विवेकानन्द कालोनी स्थित आवास पर देर रात आ जायेगा, अन्तिम संस्कार गाजीपुर श्मशानघाट पर किया जायेगा ।
बता दे कि अपने पीछे वह एक पुत्र व एक पुत्री का भरापुरा परिवार छोड़ गये। उनके पिता पूरन चन्द्र श्रीवास्तव लोकप्रिय अधिवक्ता रहे है , अपने पिता के वरासतन प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव अपने अधिवक्ता के व्यवसाय को अपनाया और अपने पिता की तरह प्रसिद्धि भी हासिल की।