ग़ाज़ीपुर ।
खबर गाजीपुर से है जहां नगर के मुख्य मार्केट में एक ऐसी भी दुकान उपलब्ध है जो नियमों को ताक पर रखकर जिला प्रशासन के ठीक नाक के नीचे अधिकारियों की आखो में धूल डाल कर देर रात तक अपनी दुकान खुला रखते है ।
बता दे की इस समय त्योहारो का समय चल रहा है एक के बाद एक कई त्योहार थोड़े – थोड़े अंतराल पर लगातार पड़ रहे है ।
इन त्यौहारो में छोटे- मोटे रोजमर्रा की चीजों से लेकर लोग सोने चांदी हीरे जावरात तक खरीदते हैं ।
धनतेरस और दीपावली के इस शुभ अवसर पर स्वर्ण आभूषण की दुकानों पर सबसे लोगों की भीड़ होती है क्योंकि स्वर्ण आभूषणों में महिलाओं एवं पुरुषों की अत्यधिक रुचि होती है फिलहाल वर्तमान समय में स्वर्ण आभूषणों की कीमतों ने आसमान छू लिया है , बावजूद इसके लोगों की चाहत और इसे खरीदने की इच्छाओं में कोई खास कमी नहीं दिख रही है ।
वही आपको बता दें कि कुछ ख्याति प्राप्त बड़े दुकानदार ऐसे भी हैं जो की नियमों को तक पर रखते हुए समय अवधि पार होने के बावजूद भी देर रात तक प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए अपनी दुकानदारी चलाते हैं । इन दुकानों पर आपको पूरी रात खरीदारी करते हुए अपने मनपसंद आभूषण ले सकते हैं वह भले ही रात्रि के दो क्यों न ही बज रहे हो ।