गाजीपुर ।
अब तक आपने बाजार और हाईवे पर छुट्टा व बेसहारा पशु सड़को पर घुमते अक्सर देखा ही होगा ।
अब नंदगंज रेलवे स्टेशन पर बाउंड्री न होने के कारण प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर अक्सर घूमते हुए दिखाई देते है। ज्ञातव्य हो की नन्दगंज स्टेशन पर मालगोदाम होने की वजह से हर वक़्त जीआरपी के जवान के वहां उपस्थित रहने के बावजूद प्लेटफार्म पर बेसहारा पशु खुले आम वहाँ हर वक़्त घूम रहे है ।
ज्ञात हो कि उक्त रेलरूट पर ट्रेनों का लगातार आवागमन होता रहता है जिससे खुलेआम घुम रहे आवारा पशुओं से कोई भी दुर्घटना कभी भी होने की आशंका बनी रहती है।
इस बाबत वहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है कि बेसहारा पशु नानस्टाप ट्रेनों से भी कभी भी टकरा सकते है , इस स्टेशन के उत्तर साइड बाउंड्री बन गई है लेकिन दक्षिण साइड बाउंड्री न बनने की वजह से बेसहारा पशु इस स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर घूमते रहते है ।
क्षेत्रिय लोगो ने रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारियों से मांग किया है कि दक्षिण साइड की भी बाउंड्री बनवाया जाय जिससे बेसहारा पशु स्टेशन के प्लेटफार्म पर न आ सके ।