गाजीपुर ।
पिछले दिनो जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के पति पंकज सिंह चंचल के खिलाफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोर – शोर से वायरल हुआ , जो की अभी भी पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है ।
अब उसपर पलटवार करते हुए पंकज सिंह चंचल के बड़े भाई स्व. अवधेश सिंह के पुत्र विशाल सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि दिनांक 25.10.2024 को कुसुमचन्द्रा सिंह व उनके बेटे आयुष सिंह द्वारा वीडियो जारी कर हमारे चाचा (पंकज सिंह ‘चंचल’) प्रतिनिधि जिला पंचायत , अध्यक्ष गाजीपुर के राजनितिक छवि को धूमिल करने के लिए जारी किया गया है , जबकि उपरोक्त घटना के दौरान जिस वीडियो में आरोप लगा रही है , वह मौके पर मौजूद ही नहीं थी और न ही उनके साथ कोई भी किसी प्रकार का दुर्व्यवहार हुआ था ।
उन्होंने कहा कि असल में हमारे किराये के मकान में बीयर शॉप भाड़े पर दिया गया है और उसके पीछे अध्यक्ष प्रतिनिधि का कार्यालय बना हुआ है । बीयर के दुकान के सेल्समैन द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई की 04-05 अज्ञात लोग कार्यालय में ताला तोड़कर वहाँ हंगामा कर रहे हैं।
इस सूचना के प्राप्त होते ही मैंने अध्यक्ष प्रतिनिधि को इसकी जानकारी दी और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों व थानाध्यक्ष को दी और मौके पर पहुँचकर कार्यवाही करने की बात करते हुए मुझे तत्काल मौके पर पहुँचने को कहा और वह अपने भी 10 मिनट बाद खुद पहुँचें और पहुँचते ही थाना प्रभारी को भी मौके पर बुलाया था ।
मैंने और पंकज सिंह ने थाना प्रभारी को एक तहरीर दिया था , जिसमें उपद्रवीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग की गई । करीब 11:30 बजे घर पहुँचने के बाद मेरे कुछ जानने वाले व्यक्त्तियों ने बताया कि एक वीडियो आप लोगों के खिलाफ कुसुमचन्द्रा सिंह थाने पर से दी है । क्योंकि काफी रात हो गयी थी . इसलिए हम लोगों को उस वीडियो पर कुछ कहना उचित नहीं समझा और बाद में पता चला कि उपद्रवी कुसुचन्द्रा सिंह व आयुष के जानने वालो में से थें । जिसको यानी उन उपद्रवीयों को बचाने के लिए ये खेल खेला गया था।
जबकि मौके पर कुसुमचन्द्रा सिंह उपस्थित थी ही नहीं और वह हम लोगों पर झूठा आरोप लगा कर बदनाम करने की साजीश रच रही है ।