गाजीपुर ।
जनपद में व्यापारियों का एक बहुत बड़ा तबका है जो व्यापार कर राज्य और केंद्र सरकार को टैक्स देते हैं , बावजूद इसके लगातार उनके सामने कई तरह की दिक्कतें आती रहती हैं और इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए व्यापारी अपने संगठन के माध्यम से अपनी बात जिला प्रशासन के सामने रखते हैं ।
इसी को देखते हुए प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा गाजीपुर के आसिफ का खान को जिला अध्यक्ष के पद के लिए सर्वसम्मति से मनोनीत किया ।
यह प्रक्रिया प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनूप शुक्ल की संसुति पर किया गया है । इसकी घोषणा व्यापारी नेता असलम खान जिन्हें प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है उनके द्वारा किया गया है और उनके द्वारा बताया गया कि आगामी 22 दिसंबर को गाजीपुर में व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रादेशिक व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इस व्यापारी महाकुंभ में देश भर के व्यापारी एवं व्यापारी नेता उपस्थित होंगे । जिसको लेकर अब नई कमेटी इसकी तैयारी में लग गई है ।
वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आसिफ खान ने अध्यक्ष पद पाने के पश्चात मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मैं व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी का बहुत ही आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस पद के लिए सर्व समिति से चयन किया है और मैं हर उसे मामले में खड़ा उतारूंगा जिसके लिए व्यापारियों ने हमसे उपेक्षा कर रखी है , उनकी हर लड़ाई में हम सदैव उनके साथ रहेंगे ।
उन्होंने व्यापारियों के होने वाली आए दिन समस्याओं को लेकर कहा कि पहले तो उनकी जो भी समस्याएं आएगी उसे समस्या को लेकर हम लोग अधिकारियों से बातचीत करेंगे और अपनी समस्याओं से अवगत कराएगे । उनके द्वारा उस पर जो भी सही अमल में फैसला लिया जाएगा वह किया जाएगा ।
उन्होंने व्यापारियों की समस्या को लेकर यह भी कहा कि हमारे हैं जो छोटा व्यापारी होगा इसकी कोई समस्या होगी उसकी पूर्ति के लिए हम अपने सभी व्यापारी बंधुओ से चंदा एकत्रित कर उसका सहयोग पूर्ण रूप से करेंगे क्योंकि व्यापार मंडल के व्यापारियों में एकता है और हम सब एक दूसरे के सहयोग के लिए सदैव खड़ा रहेंगे ।