गाजीपुर ।
जन्मदिन के अवसर पर सौगात देने की परंपरा सदियों पुरानी है और उस परंपरा का निर्वहन आज भी लोग अक्सर अपने-अपने तरीके से करते ही रहते हैं ।
ऐसा ही एक जन्मदिन का सौगात नगर पंचायत दिलदारनगर के अध्यक्ष अविनाश जयसवाल के द्वारा दिलदारनगर के लोगों को दिया गया है उन्होंने रविवार को अपनी बेटी आशवी के जन्मदिन पर अपनी मां आशा देवी और बेटी आशवीं के नाम पर आशा आशवी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया है ।जिसका फीता काट कर शुभारंभ वाराणसी के न्यूरो सर्जन अविनाश चंद ने किया ।
इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त गणमान्य लोग शामिल होकर इस गौरवमयि पल के गवाह बने ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि यह अस्पताल यहां के स्थानीय लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी क्योंकि इस अस्पताल में इलाज के साथ ही पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड के साथ ही समस्त उचित चिकित्सा हमेशा उपलब्ध रहेंगी तो वहीं कुछ चिकित्सक डिमांड पर ऑनलाइन मरीज को परामर्श देंगे।
वही इस अस्पताल के शुभारंभ को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जयसवाल ने बताया कि यह अस्पताल मैं अपनी मां और अपनी बेटी को समर्पित करता हूं और यह अस्पताल हमारी कमाई के लिए नहीं बल्कि आम जन की सेवा के लिए हमेशा कार्य करेगा ।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके अस्पताल में बेटी के जन्म होने पर उसे सौगात देकर इस अस्पताल से उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा ।