
गाजीपुर ।
जनपद के शादियाबाद थानाक्षेत्र में करंट की जद में आने से एक 5 साल के बालक की दर्दनाक मौत हो गई है ।
इस घटना से आक्रोशित परिजनो ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
वही मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया और उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है ।
सूत्रों के आधार पर बताया जा रहा है कि शादियाबाद थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में एक किसान द्वारा अपने खेत में सब्जियों को जानवरों से बचाने के लिए बिजली प्रवाहित तार लगाया गया था । सोमवार को गांव के ही 5 वर्षीय रिशु कुमार की इन्ही तारों के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है ।
वही इस घटना के बाद हड़कंप सा मच गया साथ ही स्थानीय लोग दोषी किसान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे ।
इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला और मृत बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
इस मामले में शादियाबाद थानाध्यक्ष श्यामजी यादव ने बताया कि करंट की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई है । परिजनों ने आरोपी किसान के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।