गाजीपुर ।
परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 21 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत किये गए ।
इनमें पूजा चौहान पत्नी देवा चौहान निवासी तियरा थाना विरनो जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी बिना बताए बार-बार मायके चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई ।
अर्चना कुमारी पत्नी सिकन्दर निवासी सोनपारा थाना रानीसराय जनपद आजमगढ़ की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं , इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई ।
किरन देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी हरधना थाना शादियाबाद जनपद ग़ाज़ीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं , इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई ।
गुंजा देवी पत्नी मुकेश राजभर निवासी विसुनपुरा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई
03 पारिवारिक विवाद में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई 10 पारिवारिक विवाद में कुशलता प्रकट होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई शेष पारिवारिक विवाद में मध्यस्ता हेतु अगली तिथि निर्धारित की गई ।
इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र वीरेंद्र नाथ राम सोनिया सिंह सरिता गुप्ता महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला आरक्षी रागिनी चौबे महिला आरक्षी रोली सिंह महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी महिला होमगार्ड विमला आदि लोग प्रमुख थे ।