गाजीपुर ।
जनपद के थाना शादियाबाद क्षेत्र के कस्बा कोईरी गांव में बीती रात आई बरात में जयमाल के समय स्टेज पर चढ़ने को लेकर घराती व बाराती आपस में भिड़ गए ।
जिसके बाद बवाल हो गया और कन्या पक्ष ने शादी से ही इंकार कर दिया और वर पक्ष को बंधक बना लिया ।
जानकारी के अनुसार गांव की लक्ष्मी कुमारी पुत्री बैजनाथ के घर पर बीती रात आजमगढ़ के जहानागंज से रितेश पुत्र स्व. राजेश बरात लेकर आया था । इस बीच वहां सारी रस्में होने के बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ ।
उसी समय आशीर्वाद देने के लिए कन्या पक्ष से एक महिला स्टेज पर चढ़ गई । ये बात बरातियों को नागवार गुजरी और उन्होंने विरोध किया । जिसके बाद दुल्हन व दूल्हे पक्ष के बीच गाली गलौज के साथ ही विवाद हो गया और कहासुनी के बाद देखते ही देखते जमकर लाठी – डंडे चलने लगे ।
यह सब देखकर दुल्हन ने ही शादी काट दी । शादी से मना करते ही वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया । इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो को लेकर थाने ले आई ।
इसके बाद बराती पक्ष के लोगों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो शादी के लिए तैयार ही नहीं हुई । जिसके बाद दोपहर तक पंचायत हुई और दुल्हन पक्ष द्वारा दिए गए नगदी व भोजन में खर्च रूपए को दूल्हे पक्ष द्वारा देने के शर्त पर सभी को जाने दिया गया ।