गाजीपुर ।
पुलिस विभाग की ओर से चलाए जा रहे यातायात माह के तहत जहाँ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चालान काटकर दण्डनात्मक कार्यवाही भी लागातार की जा रही है ।
बता दें कि बीते 29 दिनों में जिले में लगभग 30हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए हैं , वहीं जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की लगातार अपील भी की गई है ।
इस बाबत यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए । सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है ।
यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने यह भी कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है । उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने , ट्रिपल राइडिग न करने के साथ ही निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए भी लोगो को प्रेरित किया है ।
उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कृपया गाड़ी न चलाए और न ही किसी अन्य जानने वालों को चलाने दें । बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें । नशे की हालत में किसी को वाहन न चलाने दें । क्योंकि यातायात नियमों का पालन कर खुद के जीवन को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित रखा जा सकता है क्योंकि जीवन बहुत ही अनमोल होती है इसका कोई मोल नही है ।