गाजीपुर ।
बिरनो थाना क्षेत्र में स्थित चककपिल गांव निवासी कृष्णा राजभर ( 25 वर्ष) को बीती रात में अज्ञात बदमाशों ने धार-धार हथियार से गला रेत , मोटरसाइकिल छीन फरार हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा राजभर पुत्र शंकर राजभर बीती रात को पांडेपुर राधे गांव में मेला देखने गए थे उसके बाद जब वह वापस घर लौट रहा था कि ठीक उसी समय कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर कर धार धार हथियार से हमला कर दिया । तत्पश्चात उसकी बाइक को लूटकर वहां से फरार हो गए ।
इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल कृष्णा राजभर किसी तरीके से अपने घर पहुंचा तथा परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी ।
परिजनों ने इस मामले की तत्काल प्रभाव से पुलिस 100 डायल को फोन कर जानकारी देते हुए , बिरनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराने पहुंचे । डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल कृष्णा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
इस मामले की जानकारी जब बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार से लिया गया तो उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिला है , अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ।