
गाजीपुर ।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग अलग हादसों में आज तीन लोगो की मौत हो गई है ।
जानकारी के अनुसार गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा प्राथमिक विद्यालय के पास एक झोपड़ी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर घुस गई जिसके चपेट में आने से बारा गांव निवासी अहद हदारी (20) गंभीर रूप से घायल हो गया । जब तक ग्रामीण चालक को पकड़ने का प्रयास करते वह ट्रैक्टर लेकर बारा चौकी के तरफ भागकर निकल गया । वही भागते समय चौकी से दस मीटर आगे घर से समोसा लेकर ठेले पर आ रहे उमा गुप्ता (56) को भी उसने धक्का मार दिया , जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए । परिजन अहद हदारी को दिलदारनगर ले गए जबकि उमा गुप्ता को परिजन बक्सर ले गए । वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर कुछ देर बाद दिलदारनगर में अहद हदारी की भी मौत हो गई ।
दूसरी घटना कासिमाबाद के इमामुद्दीनपुर निवासी फौजदार राजभर (56) मोपेड से रविवार को निमंत्रण में गए थे की जीयनपुर गांव के पास शाम छह बजे एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया । लोग उन्हें सीएचसी लेकर आए। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।