गाजीपुर ।
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जमानियां कोतवाली पुलिस टीम ने 1.25 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस टीम को यह सफलता रविवार को करमहरी बार्डर ग्राम करमहरी चट्टी के पास चेकिंग के दौरान मिली । पुलिस ने अभियुक्त इरशाद उर्फ गुड्डु पुत्र जुमराती निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर को अवैध गांजे संग धर दबोचा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार मय हमराह थाना जमानियाँ गाजीपुर है ।