
गाजीपुर ।
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार सड़कों , बसों , बस स्टैंड , ट्रेनों ,रेलवे स्टेशनों पर बनी हुई है।
ज्ञातव्य हो कि दूर – दराज से लोग ट्रेन , बस और अपने प्राइवेट संसाधनों से प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान करना चाहते हैं । ऐसे में गाजीपुर में भी अत्यधिक भीड़ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड और हाईवे पर लगातार नजर आ रही है । इन सभी हालात को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तेदी से इसकी देखभाल और व्यवस्था के लिए लगा हुआ है ।
बता दे कि दरअसल प्रयागराज महाकुंभ में कल मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन गाजीपुर में हाई अलर्ट है और जो भी गाड़ियां गाजीपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी । उन्हें यहीं गाजीपुर में रोक लिया गया है और उन सभी श्रद्धालुओं को गाजीपुर के स्थानीय लंका मैदान आटीआई ग्राउंड , गोराबाजार के शैल्टर हाउस और बड़े-बड़े जो भी मैदान है , वहां पर रोका गया है । जिससे की जब भीड़ प्रयागराज में छट जाए तो इन लोगों को आगे जाने दिया जाए।
ऐसे में रोके गए उन सभी श्रद्धालुओं से बातचीत की गई तो बताया कि पश्चिम बंगाल , दार्जिलिंग , नेपाल , असम और बहुत दूर-दूर से लोग 24 से 48 घंटे पहले अपने घर से चले हुए थे । जो की प्रयागराज महाकुंभ नहा कर पुण्य प्राप्त करना चाहते थे । इस बाबत श्रद्धालुओं ने मीडिया को बताया कि उनको प्रयागराज में हुए हादसे के बारे में बहुत जानकारी नहीं है पर अब धीरे-धीरे मीडिया या परिजनों से बात करने पर मिल रही है फिलहाल गाजीपुर में प्रयागराज जाने वाली सभी गाड़ियों को अगले आदेश तक रोका गया है ।