
गाजीपुर ।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा यह अवगत कराया गया था कि जिला प्रशासन प्रयागराज की सूचना के अनुसार मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ जमा हो चुकी है ।
जिसके कारण अल्पसमय के लिए प्रयागराज जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है , जिससे महाकुंभ की सभी व्यवस्थाए सुचारू रूप से पुनः संचालित हो सके ।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को यही नगर के चिन्हित घाटों पर ही सुरक्षित स्नान कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं से अभी प्रयागराज न जाने तथा संयम बरतने के साथ ही जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का विनम्र अनुरोध किया ।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा द्वारा सुबह से ही राजकीय आई०टी०आई० , मरदह पूर्वांचल एक्सप्रेस्वे , मऊ बॉर्डर , कुण्डेसर , हैदरियां , बलियां बॉर्डर , औड़िहार , सिधौना – वाराणसी बाडर एवं अन्य क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर यातायात , सुरक्षा व्यवस्था , श्रद्धालुओं के ठहरने , शौचालय पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लिया गया है ।
उन्होंने सभी अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए ठहरने , शौचालय , पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिया था । उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारीगण को सुबह से ही सक्रिय होकर कार्य करने के लिए सख्त निर्देश दिये थे ।