
प्रयागराज ।
बिहार की लोक गायिका नेहा राठौर ने महाकुंभ में भगदड़ के बाद योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- भाजपा सरकार ने कुंभ मेले से सिर्फ़ पाप कमाया है और मेले की भगदड़ में मरने वालों का खून इस सरकार के मत्थे मढ़ा जाना चाहिए।
इस दौरान नेहा राठौर ने 2 वीडियो भी जारी किया है और
उन्होंने कहा हैं — आम जनता भगदड़ में मर रही है और प्रशासन भाजपा नेताओं को वीआईपी स्नान कराने में व्यस्त है । यह है कुंभ मेले की सच्चाई । भोली-भाली जनता को महाकुंभ में बुलाकर मरने के लिए छोड़ देने वाली इनकी सरकार महान है और इनकी बदइंतजामी पर सवाल उठाने वाले लोग सनातन विरोधी और गिद्ध हैं ।
उन्होंने कहा — भाजपा का IT सेल कुंभ मेले की भगदड़ पर सरकार से सवाल पूछने वालों को गिद्ध कह रहा है और उसके मुताबिक भोली भाली जनता को कुंभ बुलाकर मरने के लिए छोड़ देने वाले भाजपा के नेता महान और संत हैं ।
उन्होंने कहा — कुंभ जैसे आस्था के पर्व को राजनीतिक आयोजन बना देने वालों से सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए भाई । जनता के मरने पर सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहूंगी कि सरकार ने इस मेले से सिर्फ पाप कमाया है और इस भगदड़ में मरने वाले लोगों का खून सरकार के मत्थे ही मढ़ा जाना चाहिए ।