
गाजीपुर ।
जनपद के सैदपुर थानाक्षेत्र के नसीरपुर में मंगलवार की देर रात 12 बजे एक बड़ा हादसा हो गया , जब किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से विदेशी सैलानियों से भरी एक लग्जरी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी ।
इस घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया । घटना के वक़्त टक्कर की तेज आवाज सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों में तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी , तो मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र सिंह ने मासूम समेत 6 घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजा । जहां गम्भीर रूप घायल 3 लोगो को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के काठमांडू स्थित गोंगोपू निवासी 45 वर्षीय श्रवण खत्री पुत्र स्व पवन खत्री, 52 वर्षीय बुद्धिराज रीमा पुत्र लक्ष्मीनारायण , 65 वर्षीय एसपी ढकाल पुत्र डीपी ढकाल, उनकी पत्नी 59 वर्षीय चंद्रकला ढकाल, उनका 4 साल का पुत्र सौहाद ढकाल व हरियन्थन महराजगंज , काठमांडू निवासी 65 वर्षीय मुकुंद प्रसाद नेपाल से प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने व घूमने के लिए वाराणसी जा रहे थे । अभी वो नसीरपुर में ही थे कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई । जिससे उनकी गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए । वहीं घटना में गाड़ी में बैठे 4 साल के मासूम व 5 वयस्क लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
वही मौके पर ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फौरन सभी घायलों को सीएचसी भेजा , जहां डॉ अभय गुप्ता, फार्मासिस्ट एके राय व वार्डबॉय दिग्विजय सिंह ने सभी का प्राथमिक उपचार किया । लेकिन हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने बुद्धिराज, चंद्रकला व एसपी ढकाल की स्थिति को देखते हुए उनको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । वहीं उनकी गाड़ी को थाने पहुंचवा दिया गया है ।
इस घटना के बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि भागने वाली गाड़ी की पहचान कराई जा रही है ।