
गाजीपुर ।
जनपद के मुहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के गौसपुर फिरोजपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खेत से लौट रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। इस घटना के के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौसपुर गांव निवासी 70 वर्षीय धर्मचंद यादव अपने खेत पर गए थे । वहां से खेत का हाल देखकर वो वापस लौट रहे थे की तभी जब की अभी वो गाजीपुर-उजियार भरौली में फोरलेन पर ही थे , एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए ।
इस घटना के बाद वहां मोके पर भारी भीड़ जुट गई , ये देखकर चालक गाड़ी को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया । इधर परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया , जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी राधिका देवी समेत बेटियां मालती, शीला व बेटे संदीप का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।